परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण सुझाव :-
परीक्षा से पूर्व :-
1. समय सारणी बना कर सहज,
सरल मन से व्यापक तैयारी करें ।
2. पाठाधारित अभ्यास प्रश्नों के
अतिरिक्त अन्य परीक्षा उपयोगी प्रश्न तैयार कर अभ्यास करें।
3. परीक्षा को मस्तिष्क पर हावी न होने दें, परीक्षा अध्ययन प्रक्रिया का
एक अंग मात्र ही है।
4. लेखन का अभ्यास करें ताकि गति, वर्तनी और वाक्य में सुधार हो
सके ।
5. परीक्षा से पूर्व कम से कम 6 घंटे की नींद अवश्य पूरी करें ।
6. परीक्षा के दौरान सदैव प्रसन्न रह कर मुस्कान बनाएँ रखे।
परीक्षा के दौरान :-
1. परीक्षा के दौरान शांत चित्त रहें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें 2
प्रश्न-पत्र को कम से कम दो बार एकाग्रचित्त होकर पढ़े ।
3. प्रश्न-पत्र पढ़ते समय न तो अत्यधिक प्रसन्नता महसूस करें न ही घबराएं ।
4 जो प्रश्न ठीक से हल हो सकें उनको पहले हल करें । कठिनता से हल होने वाले
प्रश्नों को बाद में हल करने की चेष्टा करें ।
5. उत्तर लिखते समय प्रश्न संख्या जिसका उत्तर दिया जा रहा है , साफ
साफ लिखें ।
6. प्रश्नों के उत्तर प्रश्न पत्र में दिए निर्देश एवं अंकों के अनुसार दें ।
7. परीक्षा के दौरान सदैव प्रसन्न रह कर मुस्कान बनाएँ रखे।
परीक्षा केउपरांत :-
1. परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्नों के उत्तरों का मिलान या जाँच न
करें ।
2. आने वाले विषय की परीक्षा का ध्यान रखें व गंभीरता बनाएं रखें ।
3. अगली परीक्षा की तैयारी पूर्ण समर्पण के साथ करें ।
4. परीक्षा के दौरान सदैव प्रसन्न रह कर मुस्कान बनाएँ रखे।
Seen
ReplyDelete