एक कुत्ता और एक मैना : हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न 1 गुरुदेव ने
शान्तिनिकेतन को छोडकर कहीं और रहने की बात क्यों सोची ?
उत्तर गुरुदेव ने शान्तिनिकेतन को छोडकर कहीं और रहने की
बात सोची क्योंकि वे कुछ दिनों से स्वस्थ नही थे, वे असमय मिलने-जुलने वालों से परेशान
थे, वे आराम, शांति और एकांत की
आवश्यकता महसूस कर रहे थे |
प्रश्न 2 गुरुदेव द्वारा मैना को
लक्ष्य करके लिखी कविता के मर्म को लेखक कब समझ पाया?
उत्तर गुरुदेव द्वारा मैना को लक्ष्य करके लिखी कविता के
मर्म को लेखक समझ पाया जब उसने गुरुदेव की लिखी इस आशय की कविता पढ़ी कि मैना कीड़ों
को चुनकर गिरे पत्ते पर उछल – कूद रही है जबकि अन्य मैनाएँ शिरीष वृक्ष पर बैठी बक-झक कर रही हैं | वे घास पर उछल – कूद कर रही हैं | यही मैना जब उडकर कहीं
चली जाती हैं तब लेखक ने समझा कि अन्य मैनाओं का साथ न मिलने के कारण वह उड़ गयी| उसका यूँ गायब होना
बहुत करुण लगा |
No comments:
Post a Comment