वसंत भाग-2 के समग्र पाठों पर आधारित दस प्रश्न
__________________________________________________________
पाठ 1 हम
पंछी उन्मुक्त गगन के
प्रश्न 1
पक्षी गा क्यों नहीं पाएंगे ?
प्रश्न 2 पक्षियों की व्यथा क्या है?
प्रश्न 3 पिंजरे में बंद पक्षियों का क्या स्वप्न है?
प्रश्न 4 सोने के पिंजरे में रहकर वे क्या भूल जाते हैं?
प्रश्न 5 पक्षी क्या खाना और कैसा जल पीना चाहते हैं?
प्रश्न 6 पक्षी किससे होड़ लगाना चाहते हैं?
प्रश्न 7 पक्षियों की क्या इच्छा है?
प्रश्न 8 पक्षियों के मन में क्षितिज मिलन की चाह क्यों है?
प्रश्न 9
पक्षियों का अपने आप से क्या प्रण है?
प्रश्न 10
पक्षी आश्रय न चाहकर क्या चाहते हैं?
*****************************************************************************
पाठ 2 दादी माँ
प्रश्न 1 पाठ में कौन किसके बारे में बता रहा है?
प्रश्न 2
लेखक की आँखों के सामने किसकी और कौन-सी यादें छा गईं?
प्रश्न 3 लेखक को क्वार के दिन अच्छे क्यों लगते थे?
प्रश्न 4 लेखक के बीमार पड़ने पर दादी माँ ने कौन-कौन से
घरेलू उपचार किए?
प्रश्न 5 आषाढ़ के मौसम में कौन-कौन से फल आते हैं?
प्रश्न 6 दादी माँ ने रामी चाची को क्यों डाँट लगाई?
प्रश्न 7 विवाह के मौके पर गाँव में महिलाएँ कौन-कौन से
अभिनय किया करती हैं?
प्रश्न 8 दादी माँ की उदासी का क्या कारण था?
प्रश्न 9
वात्याचक्र जीवन में पतझड़ के समान शांत और उदास क्यों कर देता है?
प्रश्न 10
लेखक को कौन-सा पत्र मिला, जिसे पढ़कर वह स्तब्ध रह गया?
*****************************************************************************
पाठ 3 हिमालय की बेटियाँ
प्रश्न 1
लेखक ने किसे और क्यों हिमालय की बेटियाँ कहकर संबोधित किया है?
प्रश्न 2 नदियों को किसके के साथ किस रिश्ते से जोड़ा गया
है?
प्रश्न 3 नदियों का स्वरूप मैदानी इलाकों में आकार कैसे
बदल जाता है?
प्रश्न 4 किन-किन नदियों को ‘नद’ के नाम से
जाना जाता है?
प्रश्न 5
हिमालय से निकलने वाली नदियों के नाम बताइए?
प्रश्न 6
लेखक ने किस-किस में ससुर-दामाद का संबंध स्थापित किया है?
प्रश्न 7 किसने नदियों को किस रूप में माना है?
प्रश्न 8 लेखक कौन-सी नदी के किनारे कहाँ बैठा था?
प्रश्न 9
लेखक को नदी में पैर लटकाकर बैठने पर कैसा लग रहा था?
प्रश्न 10
लेखक ने ‘हिमालय की
बेटियाँ’ निबंध में नदी के किन चार रूपों से साक्षात्कार
कराया है?
*****************************************************************************
पाठ 4 कठपुतली
प्रश्न 1
कठपुतलियों को किससे बाँधा गया है?
प्रश्न 2 कठपुतली क्रोधित क्यों हो गई?
प्रश्न 3 कठपुतली की इच्छा क्या है?
प्रश्न 4 पहली कठपुतली किस सोच में पड़ गई थी?
प्रश्न 5
पहली कठपुतली में जोश क्यों था?
प्रश्न 6 ‘कठपुतली’ किसका
प्रतीक हो सकती है?
प्रश्न 7 कठपुतलियों को आगे-पीछे धागे में क्यों बाँधा
जाता है?
प्रश्न 8
किस कठपुतली ने विरोध किया और क्यों?
प्रश्न 9
यदि कठपुतली के स्थान पर आप होते तो क्या करते?
प्रश्न 10
अपने स्वार्थ के लिए किसी को बंधन में बाँधना सही है या नहीं?
*****************************************************************************
पाठ 5 मिठाईवाला
प्रश्न 1 मिठाईवाला कौन था?
प्रश्न 2 मिठाईवाला किस-किस रूप में क्या-क्या बेचने आया
था?
प्रश्न 3 मिठाईवाला सस्ते दाम में खिलौने क्यों बेचा करता
था?
प्रश्न 4 मुरलीवाले को देखकर लोगों ने उसके बारे में
क्या-क्या बातें कहीं?
प्रश्न 5 मुरलीवाले का स्वर सुनकर किसको किसकी याद आ गई?
प्रश्न 6 किन दो व्यक्तियों के बीच में किस बात पर बहस हुई?
प्रश्न 7 रोहिणी के पति का नाम बताइए?
प्रश्न 8 रोहिणी ने मिठाईवाले को किस कारण से बुलवाया था?
प्रश्न 9 कौन चिक के पीछे खड़े होकर किसकी बातें सुनकर क्या
अनुभव कर रहा था?
प्रश्न 10
किसको बच्चों में किसकी झलक दिखाई देती थी और क्यों?
*****************************************************************************
पाठ 6 रक्त और हमारा शरीर
प्रश्न 1 अनिल की बहन का नाम बताइए?
प्रश्न 2 दिव्या के रक्त की जाँच किस प्रकार की गई?
प्रश्न 3 एनीमिया क्या होता है और इसके क्या लक्षण है?
प्रश्न 4 बिम्बाणु के विषय में अपने विचार लिखें?
प्रश्न 5 ‘भानुमती का पिटारा’ किसे और क्यों कहा
गया है?
प्रश्न 6 पेट में कीड़े होने के कारण और निवारण बताइए?
प्रश्न 7 मनुष्य के शरीर में सफ़ेद कण क्या-क्या कार्य करते
हैं और उन्हें किस नाम से जाना जाता है?
प्रश्न 8 ब्लड-बैंक में क्या दान किया जाता और क्यों दान
किया जाता है?
प्रश्न 9 रक्त के लाल कणों का निर्माण-कार्य किस प्रकार
होता है?
प्रश्न 10
रक्तदान करने की आयु कितनी होती है और एक समय में कितना रक्त दिया जा सकता है?
*****************************************************************************
पाठ 7 पापा खो गए
प्रश्न 1 ‘पापा खो गए’ पाठ की क्या विशेषता है?
प्रश्न 2 ‘पापा खो गए’ पाठ में किस-किस में कैसे
दोस्ती हुई?
प्रश्न 3 खंबा बीमार क्यों नहीं पड़ना चाहता था?
प्रश्न4 लैटर बॉक्स क्या कार्य होता है और उसे किस नाम
से जाना जाता है?
प्रश्न 5 लैटर बॉक्स दूसरों की चिट्ठियाँ पढ़ने में आनंद का
अनुभव क्यों करता था?
प्रश्न 6 लड़की को कौन, कहाँ से और कैसे उठाकर लाया था?
प्रश्न 7 ‘पापा खो गए’
पाठ के आधार पर लड़की को किसने सबसे पहले देखा और उसकी क्या प्रतिक्रिया रही?
प्रश्न 8 कौए द्वारा लड़की को किससे बचाने के क्या-क्या
प्रयास किए गए?
प्रश्न 9 पोस्टर में लगी नाचने वाली ने लड़की को किस प्रकार
आनंदित किया और उसका क्या परिणाम निकाला?
प्रश्न 10
‘पापा खो गए’ पाठ का संदेश अपने शब्दों में लिखिए?
*****************************************************************************
पाठ 8 शाम एक किसान
प्रश्न 1 पहाड़ को कवि ने किस रूप में चित्रित किया है?
प्रश्न 2 ‘जंगल की अँगीठी’ क्यों और किस प्रकार दहक
रही है?
प्रश्न 3 कवि ने किस समय का वर्णन कविता में किया है?
प्रश्न 4 किसान के सिर पर बंधा हुआ साफ़ा किसके समान माना
गया है?
प्रश्न 5 अंधकार को किस रूप में वर्णित किया गया है?
प्रश्न 6 ‘दृश्य का पलट जाना’ से कवि क्या कहना
चाहता है?
प्रश्न 7 ‘शाम एक किसान’ कविता लिखने का कवि का
क्या उद्देश्य है?
प्रश्न 8 शाम के समय के दृश्य का वर्णन अपने शब्दों में
कीजिए?
प्रश्न 9 कवि
ने किस पक्षी की बोली की तुलना किससे की है?
प्रश्न 10’शाम एक किसान’
कविता के प्राकृतिक दृश्य को अपने शब्दों में शब्दबद्ध कीजिए?
*****************************************************************************
पाठ 9 चिड़िया की बच्ची
प्रश्न 1 संगमरमर के पत्थर से किसने कोठी बनवाई थी?
प्रश्न 2 माधवदास कौन थे और उनकी कोठी के सामने क्या था?
प्रश्न 3 माधवदास कहाँ बैठा करते थे?
प्रश्न 4 माधवदास की परेशानी का कारण लिखिए?
प्रश्न 5 माधवदास किस पर मुग्ध हो गए थे और उन्होने उसे
क्या लालच दिया?
प्रश्न 6 चिड़िया का अपनी माँ के पास जाने का क्या कारण था?
प्रश्न 7 चिड़िया को पकड़ने के लिए सेठ द्वारा किए गए
प्रयासों का वर्णन कीजिए?
प्रश्न 8 माधवदास के व्यक्तित्व का वर्णन अपने शब्दों में
कीजिए?
प्रश्न 9 ‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ का उद्देश्य स्पष्ट
करें?
प्रश्न 10
‘चिड़िया की
बच्ची’ पाठ से हमें क्या शिक्षा प्राप्त होती है?
*****************************************************************************
पाठ 10 अपूर्व अनुभव
प्रश्न 1 यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने के लिए किस बच्चे ने
किस कारण से अथक प्रयास किया?स्पष्ट कीजिये|
प्रश्न 2 ‘तोमोए’ स्थान के बच्चे क्या किया करते थे?
प्रश्न 3 तोतो-चान पेड़ पर चढ़कर किस प्रकार का नज़ारा देखकर
प्रसन्न होती थी?
प्रश्न 4
तोतो-चान का पेड़ कहाँ पर स्थित था और उसकी क्या विशेषता थी?
प्रश्न 5 तोतो-चान
के लिए कौन-सा कार्य कठिन लग रहा था?
प्रश्न 6 यासुकी-चान
को पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोतो-चान द्वारा किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए?
प्र्शन 6 तोतो-चान
ने अपनी माँ से झूठ क्यों बोला और उसकी क्या प्रतिक्रिया रही?
प्रश्न 7 यासुकी-चान ने द्विशाखा पर चढ़कर तोतो-चान को किन
नई चीजों के बारे में अवगत कराया और उसकी किन-किन विशेषताओं से भी परिचित करवाया? स्पष्ट कीजिए|
प्रश्न 8 यासुकी-चान निराश क्यों हो गया था?
प्रश्न 9 ‘अपूर्व अनुभव’ किस भाषा में रचित कहानी
है? इसके माध्यम से लेखक ने क्या संदेश दिया है?
प्रश्न 10
‘अपूर्व अनुभव’ पाठ से हमें क्या शिक्षा प्राप्त होती है?
No comments:
Post a Comment