Total Pageviews

यमराज की दिशा/पठित पद्यांश


यमराज की दिशा
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –                        
माँ ने एक बार मुझसे कहा था –
दक्षिण दिशा में पैर करके मत सोना
वह मृत्यु की दिशा है
और यमराज को क्रुद्ध करना
बुद्धिमानी की बात नहीं
तब मैं छोटा था
और मैंने यमराज के घर का पता पूछा था
उसने बताया था –
तुम जहां भी हो वहाँ से हमेशा दक्षिण में |
( क ) माँ ने दक्षिण की तरफ पैर करके सोने से क्यों मना किया ? 2
( ख ) यमराज को क्रुद्ध करने का क्या आशय है ? 1 ½
( ग ) माँ ने यमराज का पता कहाँ बताया ? 1 ½

No comments:

Post a Comment