Total Pageviews

ल्हासा की ओर गद्यांश


ल्हासा की ओर

डांडे तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है | सोलह सत्रह हज़ार फीट की ऊंचाई होने के कारण उनके दोनों तरफ मिलों तक कोई गाँव- गिराव नहीं होते | नदियों के मोड और पहाड़ों के खतरनाक होने के कारण बहुत दूर तक आदमी को देखा नहीं जा सकता | डाकुओं के लिए यही सबसे अच्छी जगह हैं | तिब्बत में गाँव में आकर खून हो जाय, तब तो खूनी को सजा भी मिल सकती है, लेकिन इन निर्जन स्थानों में मरे हुए आदमियों के लिए कोई परवाह नहीं करता | सरकार ख़ुफ़ियाविभाग और पुलिस पर उतना खर्च नहीं करती और वहाँ ! गवाह भी तो कोई नहीं मिल सकता | डकैती पहले आदमी को मार डालते हैं, उसके बाद देखते हैं कि कुछ पैसा है कि नहीं |
1) डांडे,तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह है ,क्यों ?2
2) यह डाकुओं के लिए सबसे अच्छी जगह है ,क्यों ?2
3) यहाँ डकैत की क्या विशेषता है ?1
उत्तर-
1) डांडे,तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह है क्योंकि डांडे सोलह-सत्रह हजार फिट की  ऊंचाई पर स्थित होने के कारण उनके दोनों तरफ कोई गाँव-गिराव नहीं है | यहाँ नदियों और पहाड़ों केखतरनाक मोड़ है | यहाँ दूर-दूर तक आदमी नजर नहीं आते है | अत: डाकुओं का कम आसान हो जाता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है |
2) यहाँ हत्या हो जाने पर मारे हुए आदमियों के लिए कोई परवाह नहीं करता और कोई गवाह भी नहीं मिलता हैं | इसके अलावा यहाँ सरकार, पुलिस और खुफिया तंत्र पर कम खर्च करती है अत: डाकुओं केलिए यह सबसे अच्छी जगह है  |
3) उत्तर- डकैत पहिले आदमी को मार डालता है,उसके बाद देखते है कि कुछ पैसे है या नहीं |
लघूत्तरीय प्रश्नोत्तर (2x 5 अंक )
1)तिब्बत की कौन-कौन सी बातें लेखक को अच्छी लगी ?
उत्तर लेखक को यह बात अच्छी लगी कि तिब्बत में भारत कि तरह जाती प्रथा छुआछूत ,परदा प्रथाआदि बुराई नहीं थी |इस लिए किसी के यहाँ आसानी से प्रवेश कर सकते थे और चाय आदि बनवा सकते थे |
2)तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह कौन सी है और क्यों ?
उत्तर- तिब्बत में सबसे खतरनाक स्थान डांडे है |सोलह सत्रह हजार फीट ऊँचे स्थान होने के कारण दूर तक कोई गाँव नहीं होता इस लिए डाकुओं को भय बना रहता है |
3)तिब्बत में हथियारों का कानून न होने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय रहता है ?
उत्तर - तिब्बत में हथियारों का कानून न होने के कारण लोग पिस्तौल बंदूक को लाठी की तरह लेकर फिरते है इसलिए यात्रियों को जान का खतरा बना रहता है |
4)लेखक लंकोर के मार्ग में किस कारण पिछड़ गया ?
उत्तर-लेखक लंकोर के मार्ग में इसलिए पिछड़ गया क्योंकि वह जिस घोड़े की सवारी कर रहा था वह धीमा था और एक स्थान पर वे दूसरे रास्ते चले गये तब उन्हें लौटना पड़ा |
5)लेखक ने शेकर विहार में यजमान के पास सुमति को जाने से रोका परंतु दूसरी बार रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया ?
उत्तर- लेखक ने दूसरी बार सुमति को रोकने का प्रयास इसलिए नहीं किया क्योंकि बुद्धू  वचन के अनुवाद की हस्तलिखित 103 पोथियाँ पढ़ने में व्यस्त हो गए लेखक एकांत में उन ग्रन्थों को पढ़ना चाहते थे  |

No comments:

Post a Comment