Total Pageviews

कैदी और कोकिला : माखन लाल चतुर्वेदी/लघु अभ्यास प्रश्नोत्तर


कैदी और कोकिला : माखन लाल चतुर्वेदी

प्रश्न 1      किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गयी है और क्यों ?
उत्तर         पराधीन भारत में अंग्रेजी शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गयी है और क्योंकि अंग्रेज देशवासियों पर अनेक अत्याचार कर रहे थे | वे हर प्रकार से भारतीयों का शोषण कर रहे थे | उनके क्जिलाफ़ आवाज उठाने वाले तथा आजादी की मांग करने वालों को काल- कोठरियों में बंद कर दिया जाता था तथा उन्हें नाना प्रकार की यातनाएं दी जाती थी |

प्रश्न 2      हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?
उत्तर         हथकड़ियों को गहना कहा गया है क्योंकि हथकड़ियाँ उनके लिए बंधन नहीं है| कवि स्वाधीनता सेनानी है जिसने देश की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाई है | अपनी मातृभूमि के लिए आवाज उठाना कोई जुर्म नहीं है, इसलिए हथकड़ियों को गहना कहा गया है |

No comments:

Post a Comment