Total Pageviews

निबंध लेखन


कंप्यूटर : आज के युग की ज़रूरत
संकेत बिंदु :
      भूमिका
      मानव मस्तिष्क से भी तेज़
      अनेक विस्मयकारी सुविधाएँ
      इंटरनेट
      इसका ज्ञान आज की आवश्यकता
प्रस्तावना-
आज के युग को विज्ञान का युग माना जाए तो इसमें ओई अतिश्योक्ति नहीं होगीक्योंकि आज विश्व विज्ञान दृढ स्तम्भ पर टिका हैविज्ञान ने मानव को अनेक प्रकार की शक्तियां,सुख-सुविधाएँ तथा क्रांतिकारी उपकरण दिए हैंजिनके कारण काल और स्थान की दूरियाँ मिट गई हैंविज्ञान के अनेक विस्मयकारी तथा महत्त्वपूर्ण उपकरणों में कंप्यूटर का विशेष स्थान है|
विषय-वस्तु-
मानव मस्तिष्क से भी तेज़
कंप्यूटर की तुलना यदि मानव मस्तिष्क से की जाए तो गलत नहीं होगा इसकी उपयोगिता को देखते हुए आज देश के लगभग हर विद्यालय में इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया हैयह एक ऐसी मशीन है जो कठिन से कठिन जोड़,बाकी,गुनाभाग आदि को अत्यंत शीघ्रता से तथा शत-प्रतिशत शुद्धता से करने में समर्थ है तथा स्थान-स्थान पर इसके प्रशिक्षण की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैंयह प्रशिक्षण दो प्रकार का होता है- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर |
अनेक विस्मयकारी सुविधाएँ-
आजकल कम्प्यूटरों का प्रयोग बैंकोंरेलवे स्टेशनोंविद्यालयों तथा कार्यालयों आदि में बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैरेलवे स्टेशनोंहवाई अड्डों पर आरक्षण के लिए कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता हैचिकित्सा के क्षेत्र में कंम्प्यूटर के प्रयोग से रोगी की चिकित्सा करने में बहुत मदद मिलती हैबड़े-बड़े कारखानों में मशीनों को चलने में कंप्यूटर अत्यंत उपयोगी है |
इंटरनेट-
आजकल कंप्यूटर पर इंटरनेट सुविधाएँ भी उपलब्ध हैंजिनके द्वारा विश्व के किसी भी कोने में कुछ ही क्षणों में समाचारों तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव हो गया हैआजकल के युद्ध कंप्यूटर के सहारे जीते जाते हैं |
इसका ज्ञान आज की आवश्यकता 
शिक्षा के क्षेत्र में भी कंप्यूटर की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है अनेक विषयों की पढाई कंप्यूटर के द्वारा की जा सकती है इस प्रकार कंप्यूटर ज्ञान-विज्ञानं का एन्साइक्लोपीडिया बन गया हैआज का कंप्यूटर मानव के लिए कल्पतरु और कामधेनु के समान बन गया है क्योंकि मानव मस्तिष्क का काम कंम्प्यूटर करने लगा है लगभग हर क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा रहा है आप अपना व्यवसाय करें या नौकरी आपको इसका ज्ञान होना आवश्यक है अन्यथा आप अपने व्यवसाय में दूसरों से पीछे रह जाएँगे और नौकरी पाने वालों को नौकरी मिलने में समस्या होगीइसलिए इसका ज्ञान आज के समय में आती आवश्यक है अनेक क्षेत्रों में मनुष्य के मस्तिष्क को मात देने वाले कंप्यूटर का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है|

No comments:

Post a Comment