मेघ आये : सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
प्रश्न 1 लता ने बादल रूपी
मेहमान को किस तरह देखा और क्यों?
उत्तर लता ने बादल रूपी मेहमान को व्याकुल नवनिवादित की तरह
देखा | उसके इस तरह देखने का
कारण था कि बादल रूपी मेहमान पूरे एक साल बाद आया था | वह गर्मी (विरह वेदना) से व्याकुल थी साथ ही
मानिनी भी थी इसलिए उससे अपनी नाराजगी प्रकट कर रही थी |
प्रश्न 2 मेघों के लिए ‘ बन - ठन के, संवर के’ आने की बात क्यों कही है?
उत्तर बादल काले – काले घुंघराले होते हैं| उनकी सुन्दरता देखते ही
बनती है | बादलों के बीच कभी सतरंगी इन्द्रधनुष दिखता है, जिससे बादलों का
सौन्दर्य बढ़ जाता है | बादलों के आगमन की सूचना हवा देती आई है | बादल गाँव के सजे – धजे मेहमान के रूप में
आए |
No comments:
Post a Comment