Total Pageviews

वाख/पठित पद्यांश


वाख
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए –    2+2+1=5

     रस्सी कच्चे धागे की, खींच रही मैं नाव |
  जाने कब सुन मेरी पुकार, करें देव भवसागर पार |
  पानी टपके कच्चे सकोरे, व्यर्थ प्रयास हो रहे मेरे |
  जी में उठती रह-रह हूक, घर जाने की चाह है घेरे ||
1)  कवयित्री प्रभु प्राप्ति के लिए जो प्रयास कर रही है, वे व्यर्थ क्यों हो रहे हैं ?
2)  कच्चे सकोरों तथा कवयित्री के द्वारा किए गए प्रयासों में समानता स्पष्ट कीजिए |
3)  कवयित्री किसे पुकार रही है तथा उसकी इच्छा क्या है ?

No comments:

Post a Comment