बच्चे काम पर जा रहे हैं
: राजेश जोशी
प्रश्न 1 बच्चे का काम पर जाना
धरती के एक बड़े हादसे के समान क्यों हैं?
उत्तर बच्चे का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान
हैं क्योंकि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है | जिस उम्र में बच्चों को पढना - लिखना चाहिए तथा भविष्य
का योग्य एवं सुशिक्षित नागरिक बनने की तैयारी करनी चाहिए, वे उस उम्र में बाल – मजबूरी करते हुए अपना
भविष्य नष्ट कर रहे हैं | बच्चों का भविष्य नष्ट होना किसी हादसे से कम नहीं हैं |
प्रश्न 2 ‘बच्चे काम पर जा रहे
हैं ’ – इससे किस तरह का प्रश्न खड़ा होता है?
उत्तर बच्चों का बचपन खेलने – कूदने और पढने – लिखने के लिए होता है| यह मस्ती और बेफिक्री
भरा जीवन होता है| ऐसे में प्रतिकूल परिस्थितियों में उन्हें काम पर रोजी – रोटी कमाने के लिए जाना
पड़ता है| यह देखकर एक भयानक प्रश्न खड़ा होता है| इससे बच्चों की खुशियाँ छिन जाती है तथा जीवन
अंधकारमय हो जाता है|
No comments:
Post a Comment