Total Pageviews

बच्चे काम पर जा रहे हैं/पठित पद्यांश


बच्चे काम पर जा रहे हैं
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
कोहरे से ढकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह सुबह
बच्चे काम पर जा रहे हैं
हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यह
भयानक है इसे विवरण की तरह लिखा जाना
लिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरह
काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे ?
( ) बच्चों का काम पर जाना कवि को क्यों चिंतित करता है ? 2
( ) कवि बच्चों के काम पर जाने को प्रश्न की तरह क्यों लिखना चाहता है ? 2
( ) काव्यांश की भाषा बताइये ? 1

No comments:

Post a Comment