मेघ आये
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
बूढ़े पीपल ने आगे बढ़ कर जुहार की,
‘बरस’ बाद सुधि लीन्हीं’-
बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की,
हरसाया ताल लाया पानी परात भर के |
क्षितिज अटारी गहराई दामिनी दमकी,
‘क्षमा करो गाँठ खुल गई अब भरम की’
बांध टूटा झर - झर मिलन के अश्रु ढरके |
मेघ आए बड़े बन – ठन के सँवर के |
( क ) मेघ का स्वागत किसने किया और
क्यों ? 2
( ख ) वर्षा के पूर्व आसमान कि स्थिति का वर्णन किस पंक्ति में किया गया है ? 1
( ग ) ‘क्षमा करो गाँठ खुल गई भरम
की’ पंक्ति कि व्याख्या कीजिये
| 2
No comments:
Post a Comment