ग्राम श्री
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए – 2+2+1=5
रोमांचित
सी लगती वसुधा
आई
जौ गेहूँ में बाली,
अरहर
सनई की सोने की
किंकिणियाँ
हैं शोभाशाली !
उड़ती
भीनी तैलाक्त गंध
फूली
सरसों पीली पीली,
लो, हरित धरा से झाँक रही
नीलम
की कलि, तीसी नीली !
i. धरती रोमांचित सी क्यों लग रही है ?
ii. सरसों का वातावरण प[आर क्या प्रभाव पड़ा है ?
iii. तीसी के पौधों का सौंदर्य कैसा है ?
No comments:
Post a Comment