Total Pageviews

ग्राम श्री : सुमित्रानंदन पन्त/लघु अभ्यास प्रश्नोत्तर


ग्राम श्री : सुमित्रानंदन पन्त

प्रश्न 1      गाँव को मरकत डिब्बे सा खुलाक्यों कहा गया है ?
उत्तर         गाँव के खेतों में नाना प्रकार की फसलें हैं जिससे सारा गाँव हराभरा होता है, जिसे दूर से देखने पर यह मरकत के जैसा दिखाई देता है | जगह-जगह खिले रंग बिरंगे फूल, उन पर उडती तित्तलियाँ, सूरज की गुनगुनी धूप से निखरता सौन्दर्य इस हरीतिमा में चमक पैदा करता है | गाँव हरा-भरा और चमकदार दिखाई देता है |

प्रश्न 2      अरहर और सनई के खेत कवि को कैसे दिखाई देते हैं?
उत्तर         अरहर और सनई में फलियाँ आने पर जब हवा चलती है तो उन फलियों से हल्की हल्की आवाज आती है | इसे सुनकर कवि को लगता है कि धरती ने अपनी कमर में करधनी बांध रखी है | उस करधनी में लगे घुंघरुओं से यह आवाज आ रही है | सनई और अरहर के पेड़ उसे धरती की कमर में बंधे किन्किनियों जैसे लगते हैं |

No comments:

Post a Comment