नाना साहेब की पुत्री
देवी मैना को भस्म कर दिया गया : चपला देवी
प्रश्न 1 बालिका मैना ने सेनापति
‘हे’ को कौन – कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया ?
उत्तर बालिका मैना ने सेनापति
‘हे’ को निम्नलिखित तर्क
देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया-
१ इस जड़ पदार्थ मकान ने अंग्रेजों का कुछ नहीं बिगाड़ा
है |
२ उसके पिता का मकान होने के कारण उसे अत्यंत प्रिय
है |
३ अंग्रेजों के विरुद्ध शास्त्र उठाने वाले को आप सजा
दो |
४ आपकी पुत्री और मैं साथ – साथ खेलती थी, तब आप भी यहाँ आया – जाया करते थे |
५ आपकी पुत्री की एक चिट्ठी अब तक मेरे पास है |
प्रश्न 2 मैना की अंतिम इच्छा
क्या थी ? क्या मैना की अंतिम इच्छा पूरी हो सकी?
उत्तर मैना को महल से बहुत लगाव था, पर अंग्रेजों ने उसे
नष्ट कर दिया | वह उसी भग्नावशेष महल पर बैठकर रोना चाहती थी और अनुमति भी मांगी पर जनरल औटरम
ने ऐसा नहीं होने दिया | इस तरह मैना की अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी |
No comments:
Post a Comment