Total Pageviews

मेरे बचपन के दिन/अभ्यास प्रश्न


मेरे बचपन के दिन : महादेवी वर्मा

प्रश्न 1      लेखिका उर्दू फारसी क्यों नहीं सीख पाई ?
उत्तर         लेखिका उर्दू फारसी नहीं सीख पाई क्योंकि
            १ उसके घर में उर्दू फारसी का माहौल न था |
            २ इस भाषा को सीखने में उसकी रूचि नहीं थी |
            ३ लेखिका का मानना था कि यह उसके बस की बात नहीं है |
            ४ मौलवी के सिखाने के लिए घर आने पर वह चारपाई के नीचे छुप जाती थी

प्रश्न 2      मेरे बचपन के दिनके आधार पर बताओ कि बापू ने लेखिका से कौन सी वस्तु मांगी और क्यों ?
उत्तर         बापू ने लेखिका से पुरस्कार में प्राप्त चांदी का कटोरा माँगा क्योंकि वे बच्चों तथा देश के नागरिकों से इस प्रकार प्राप्त वस्तुएं, धन आदि से उन स्वतंत्रता सेनानियों की मदद करना चाहते थे, जो देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे |

No comments:

Post a Comment