Total Pageviews

नानासाहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया गद्यांश/लघूत्तरीय प्रश्नोत्तर


नानासाहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया-(चपला देवी)

1)सेनापति ने खुद प्रकट करते हौवे खा, की कर्तव्य के अनुरोध से मुझे यहा मकान गिरना ही होगा | इस पीआर उस बालिका ने उफना प्रिचाइ बताते हुए खा की – “मैं जानती हूँ ; की आप जनरल हे हैं | आपकी प्यारी कन्या मेरी मैं और मुझमें बहुत प्रेम संबंध था | कई वर्ष पूर्व मेरी मेरे पास बराबर आती थी और मुझे ह्रदय  से चाहती थी | उस समय आप भी हमारे यहा आते थे और मुझे अपनी पुत्री के ही समान प्यार करते है | मालूम होता है , की आप वे सब बाते भूल गए है | मेरी ही मृत्यु से में बहुत दुखी हुई थी ; उसके एक चिट्ठी मेरे पास अब तक है |”

  1)महल को गिराने के संबंध में  जनरल हे ने क्या बताया ?

   2)मैना ने जनरल हे को उनकी बेटी के संबंध में  क्या बताया ?

   3)मैना के पास किसकी चिट्ठी अब तक थी ?

उत्तर:
1) महल को गिराने के संबंध में जनरल हेने बताया कि उसे अधिकारियों से इस संबंध में आदेश मिला है और उस आदेश का पालन करना उनका कर्तव्य है |

2) मैना ने बताया कि उनकी बेटी मेरी और उसमे बहुत प्रेम संबंध था | कई वर्ष पूर्व मेरी मैना से मिलने आती थी और ह्रदय  से उसे चाहती थी | मेरी की एक चिट्ठी अब भी उसके पास है |

3) मैना के पास जनरल हे की पुत्री मेरी की चिट्ठी अब तक थी |

2) मैं जानती हूँ कि आप जनरल हे हैं | आपकी प्यारी कन्या मैरी मे और मुझ में बहुत प्रेम संबंध था | कई वर्ष पूर्व मैरी मेरे पास बराबर आती थी और मुझे हदय से चाहती थी | उस समय आप भी हमारे पास आते थे और मुझे अपनी पुत्री के ही समान प्यार करते थे | मालूम होता है कि आप वे सब बातें भूल गए हैं | मैरी की मृत्यु से मैं दुखी हुई थी, उसकी एक चिट्ठी अब तक मेरे पास है | 
प्रश्न
 () यह शब्द किसने, किसे और क्यों कहे हैं ?

() जनरल हे कौन है ? वह यहाँ किस लिए आया हैं ?

() मैरी की सखी जनरल हे को क्या समझाना चाहती है और क्यों ?

() मैरी की सखी ने मैरी का पत्र क्यों संभाल कर रखा हुआ हैं ?

) जनरल हे के मन में मैना ने क्या भाव भरने का प्रयत्न किया था ?

उत्तर
( ) यह शब्द धुंधुपंत नाना साहब की पुत्री मैना ने अंग्रेज़ सेनापति जनरल हे से कहे हैं | जब जनरल हे सरकार की आज्ञा से नाना साहब का महल तोपों से गिराना चाहता है तो मैना उनसे यह महल न गिराने का अनुरोध करते हुए उन्हें यह परिचय देती है |

()जनरल हे अंग्रेज़ी सेना का सेनापति हैं | वह अपनी सरकार के आदेश से बिठुर में नाना साहब के महल को ध्वस्त करने के लिए आया हैं क्योंकि नाना साहब अंग्रेज़ सरकार के विरुध विद्रोह कर के भाग गए हैं |

() मैरी की सखी मैना जनरल हे को यह समझाना चाहती हैं कि उसका तथा उनकी पुत्री मैरी का आपस में बहुत प्रेमभाव था | वे उनके घर आते रहते थे तथा मैरी भी उनके घर आती थी | वे उसे भी अपनी पुत्री के समान स्नेह देते थे | इस प्रकार मैना और उनके  परिवार में अच्छे संबंध थे | इसलिए उन्हें  उनका महल नष्ट नहीं करना चाहिए |

() मैना का मैरी के साथ बहुत प्रेम-भाव था | वे आपस में मिलती-जुलती रहती थीं  | मैरी की मृत्यु से मैना बहुत दुखी हुई थी | मैरी की यादगार रूप में मैना ने मैरी का एक पत्र संभाल कर रखा था |

() मैना ने जनरल हे के मन में अपने प्रति प्रेम और सहानुभूति के भाव भरने चाहे थे |

No comments:

Post a Comment