Total Pageviews

आवेदन-पत्र


एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली में लिपिक पदों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए रोजगार समाचार’ में विज्ञापन आया हैउसका हवाला देते हुए सचिव के नाम आवेदन-पत्र लिखिए।


सेवा में,
सचिव महोदय,
एन.सी.ई.आर.टी।
नई दिल्ली।
विषय- लिपिक पद की नियुक्ति हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि साप्ताहिक-पत्र रोजगार-समाचार’ दिनांक के विज्ञापन के अनुसार लिपिक पद हेतु आवेदन-पत्र प्रेषित है।
नाम : शशांक शर्मा
पिता का नाम : श्री वी.के. शर्मा
जन्म तिथि : 15-12-1980
पत्र व्यवहार हेतु पता : बी-15, प्रेम बिहार नोएडागौतमबुद्ध नगर
शैक्षणिक योग्यता :
कक्षा
महाविद्यालय
बोर्ड/वि.वि.
उत्तीर्ण वर्ष
प्राप्तांक
विषय
दस
रा.स.शि.उ.
सी.बी.एस.ई.
1998
400
हिंदीअंग्रेजीगणित
बारह
रा.स.शि.उ.
सी.बी.एस.ई.
2000
400
अंग्रेजीगणितरसायन विज्ञान
बी.सी.ए.
आई.एम.एस
चौ.च.सि. मेरठ
2003
450
कम्प्यूटर
विशेष-
1. मुझे टंकण में विशेष कुशलता प्राप्त है।
2.प्रकाशन विभाग में कार्य करने का लगभग दस माह का अनुभव प्राप्त हैजिसका प्रमाण-पत्र आवेदन-पत्र के साथ संलग्न है।
अत: अपेक्षा करता हूँ कि साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान करेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
महक शर्मा
दिनांक
संलग्नक सूची-
1. कक्षा दस का प्रमाण-पत्र
2. कक्षा बारह का प्रमाण-पत्र
3. बी.सी.ए. का प्रमाण-पत्र
4. अनुभव प्रमाण-पत्र
5. चरित्र प्रमाण-पत्र

No comments:

Post a Comment