विश्व पर्यावरण दिवस 2020 विशेष
विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम “जैव विविधता का जश्न मनाएं” (Celebrate Biodiversity) है। जिसका अर्थ प्रकृति के साथ समय बिताना है। जैसा की हम सब जिस दौर से गुजर रहे हैं, इसमें बिना मतलब के घर से बाहर निकलने से बेहतर है घर पर रहकर प्रकृति के साथ कुछ समय बिताएं। हमारी प्रकृति में कई लाखों प्रकार के पेड़, पौधे, जीव एवं जंतु रहते हैं, हमें सब का आदर करना चाहिए और सब की मनुष्यों की तरह ही देखभाल करना चाहिए।
शोधकर्ताओं ने पाया है की वर्ष 2020 अब तक का सबसे स्वच्छ पर्यावरण दिवस रहा। अर्थात दुनिया भर में लागू किए गए लॉक डाउन की वजह से हमारी पर्यावरण बेहद स्वच्छ हो गयी है, खास कर उन क्षेत्रों में जहाँ लोगों का आना-जाना कम रहता है।
संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संबोधित करते हुए कहा है की समय आ चूका है की अब हमें अपने पर्यावरण को लेकर ज्यादा सजक होना होगा। और पिछले कई दशकों में विलुप्त हुए 8 लाख से भी अधिक पेड़-पौधे और जानवरों की प्रजातियाँ, जो विलुप्तता के कगार पर को बचाना होगा ।
No comments:
Post a Comment