निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों केउत्तर सही विकल्प
छाँटकर लिखिए अंक 5
ओ नए साल, कर कुछ कमाल, जाने वाले को जाने दे,
दिल से अभिनंदन करते हैं, कुछ नई उमंगें आने दे।
आने जाने से क्या डरना, ये मौसम आते जाते हैं,
तन झुलसे शिखर दुपहरी में कभी बादल भी छा जाते हैं।
इक वह मौसम भी आता है, जब पत्ते भी गिर जाते हैं,
हर मौसम को मनमीत बना, नवगीत खुशी केगाने दे।
जो भूल हुई जा भूल उसे, अब आगे भूल सुधार तो कर,
बदले में प्यार मिलेगा भी, पहले औरों से प्यार तो कर,
फूटेंगेप्यार केअंकुर भी, वह जमीं ज़रा तैयार तो कर,
भले जीत का जश्न मना, पर हार को भी स्वीकार तो कर,
मत ऩफरत केशोले भड़का, बस गीत प्यार के गाने दे।
इस दुनिया में लाखों आए और आकर चले गए,
कुछ मालिक बनकर बैठ गए, कुछ माल पचाकर चले गए,
कुछ किलों केअंदर बंद रहे, कुछ किले बनाकर चले गए,
लेकिन कुछ ऐसे भी आए, जो शीश चढ़ाकर चले गए,
उन वीरों केपद-चिह्नों पर, अब ‘साथी’ सुमन चढ़ाने दे।
1 कवि नए साल से क्या कामना कर रहे हैं ?
1 स्वस्थ बने रहने की
2 नई उमंगों केआगमन की
3 सुख व समृद्धि की
4 लंबी आयु की
2 मौसम के आने-जाने से अभिप्राय है.
1 क्रमश: ऋतुओं का आवागमन
2 अतिथियों का आवागमन
3 पशु-पक्षियों का आवागमन
4 सुखों व दुखों का आवागमन
3 ‘‘भले जीत का जश्न मना............’पंक्ति में कवि क्या प्रेरणा दे रहे हैं?
1 सफलता-असफलता को समान भाव से स्वीकारने की
2 सफलता में स्वयं को भूल जाने की
3 असफलता में हताश हो जाने की
4 परिस्थितियों के अनुसार कर्म करने की
4 ‘जो शीश चढ़ाकर चले गए’पंक्ति किनकी ओर संकेत कर रही है?
1 ईश्वर भक्तों की ओर
2 शहीदों की ओर
3 देशवासियों की ओर
4 तपस्वियों की ओर
5 दुनिया में कैसे -कैसेलोग आए और चले गए ?
1 मालिक बनने वाले
2 किले में रहने वाले
3 किले बनाने वाले
4 उपर्युक्त सभी
No comments:
Post a Comment