निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प छाँटकर लिखिए
अंक 5
प्राइवेट बस का ड्राईवरहै तो क्या हुआ ?
सात साल की बच्ची का पिता तो है ।
सामने गीयर से ऊपर
हुक से लटका रखी हैं
काँच की चार चूडियाँ गुलाबी ।
बस की रफ़्तार के मुताबिक
हिलती रहती हैं,
झुक कर मैंने पूछ लिया,
खा गया मानों झटका ।
अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रौबीला चेहरा
आहिस्ते से बोला: हाँ सा ‘ब’
लाख कहता हूँ, नहीं मानती है मुनिया ।
टाँगे हुए हैं कई दिनों से
अपनी अमानत यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने ।
1. ‘ ड्राईवर को सात साल की बच्ची का पिता तो है’ क्यों कहा गया है?
1 ड्राईवर भी पिता हो सकता है
2 ड्राईवर का व्यवहार कठोर होता है
3 बस के ड्राईवर भी संवेदनशील होते हैं
4 ड्राईवर को पिता नहीं होना चाहिए ।
2. बस में गीयर के हुक में काँच की चूडियाँ किसने लटका रखी हैं?
1 ड्राईवर ने
2 मुनिया ने
3 लेखक ने
4 बस वाले ने
3. बस में चूडियाँ टाँगने से बच्ची का क्या उद्देश्य है?
1 चूडियाँ खनकती रहें
2 सजाने के लिए
3 अब्बा की नजरों के सामने रहें
4 चूडियाँ हिलती रहें
4. ‘खा गया मानो झटका’ में कौन सा अलंकार निहित है?
1 उत्प्रेक्षा
2 उपमा
3 अनुप्रास
4 यमक
5. चूडियों के विषय में ड्राईवर से किसने पूछा
1 बस की सवारी ने
2 लेखक ने
3 ड्राईवर की बच्ची ने
4 स्वयं ड्राईवर ने
No comments:
Post a Comment