कक्षा –सातवीं
विषय –हिंदी
_________________________________________________________________
प्रश्न१. नीचे दिये गए पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और
पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
लिखिए
कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली – ये धागे
क्यों हैं मेरे पीछे –आगे ?
इन्हें तोड़ दो ;
मुझे मेरे पाँवो पर छोड़ दो |
सुनकर
बोलीं और-और
कठपुतलियाँ
कि हाँ,
बहुत
दिन हुए
हमें
अपने मन के छंद छुए |
मगर...
पहली कठपुतली सोचने लगी –
ये कैसी इच्छा
मेरे मन में जगी?
१॰ कवि
एवं कविता का नाम लिखिए|
२. कठपुतली
ने क्या कहा?
३. ‘मुझे मेरे पाँव पर छोड़ दो’ – पंक्ति से कठपुतली का क्या तात्पर्य है?
४. पहली
कठपुतली की बात किसने सुनी?
५. दूसरी
कठपुतलियों पर पहली कठपुतली की बात का क्या असर हुआ?
६. दूसरी
कठपुतलियों ने क्या कहा?
७. सबकी
इच्छा जानकर पहली कठपुतली पर क्या असर हुआ?
८. पहली
कठपुतली क्या सोचने लगी?
९. पहली
कठपुतली के ऐसा सोचने का क्या कारण था?
१०. कठपुतली
क्रोधित क्यों हो गई?
No comments:
Post a Comment