Total Pageviews

Sunday, April 12, 2020

नेताजी का चश्मा


                     पाठ का सार 

नेताजी का चश्मा:



नेता जी का चश्मा पाठ देशभक्ति की भावना से भरपूर्ण कहानी है कहानी में कैप्टन चाश्मेवाले के माध्यम से देश के करोंड़ों लोगों के देशभक्तिपूर्ण योगदान को उभारा गया है जो अपने –अपने तरीके से देशभक्ति तो करतें हैं परन्तु वे परदे के पीछे रहा जाते हैं .देशभक्ति की भावना बड़ों में ही नहीं ,बल्कि बच्चों (आने वाली पीढीयों )में भी भारी हुई है

कठिन शब्दों के अर्थ 


प्रतिमा –मूर्ति


बस्ट – छाती

कमसिन – कम उम्र का

रियल –असली

कौतुक – हैरानी

दुर्दमनीय – जिसका दमन आसानी से न हो

प्रफुल्लता – प्रसन्नता 

1 comment: