प्रश्न- आपके चाचाजी लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं | मतदाताओं की अपेक्षा में खरे उतरने की कामना करते हुए उन्हें बधाई पत्र लिखिए |
27 ए, कृष्णा नगर
गोपालगंज, बिहार
01.07.20---
आदरणीय चाचाजी,
सादर प्रणाम |
यह सुनते ही मैं आश्चर्यचकित हो गया कि मेरे चाचा लोगों के बीच रहते-रहते, लोगों के दुःख-दर्द दूर करते-करते कब उनके नेता हो गए ! आपका लोकसभा चुनाव में जीतना पहले से ही तय था क्योंकि हर मुँह पर आपका ही नाम था | हर चेहरे पर आपकी ही छवि झलकती थी क्योंकि अपने हर एक के दुःख को अपना दुःख समझकर उसे दूर किया इसीलिए आपके लिए विजयश्री प्राप्त करना एक सहज कार्य था; परन्तु पद मिलने पर कभी भी आप अपने आपको बदल मत लेना और मतदाताओं की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतारकर उनका विश्वास कायम रखना यद्यपि मैं यह मानता हूँ कि आपके पास दुःख-दर्द से त्रस्त लोगों का ताँता लगा रहेगा | सब आपको मसीहा समझकर आप ही के पास सिर झुकाकर संकट हरने की प्रार्थना करेंगे, फिर भी आप हमेशा से सबके ह्रदय में शोभा पाते रहे हैं और आगे भी पाते रहेंगे |
मैं यह भी अपेक्षा करता हूँ कि आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर हम सभी को गौरवान्वित करेंगे |
सभी को यथायोग्य अभिवादन |
आपका भतीजा
अमित शर्मा
No comments:
Post a Comment