प्रश्न- किसी प्रख्यात समाचार-पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखकर रेल आरक्षण व्यवस्था में हुए सुधार की प्रशंसा कीजिए।
सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स
नई दिल्ली
दिनांक ........................
विषय - रेल आरक्षण की नई व्यवस्था
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से रेल आरक्षण में आए सुधार की प्रशंसा करना चाहता हूँ ताकि इसका लाभ सभी यात्री उठा सकें।
रेलवे ने ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू कर घर बैठे कम्प्यूटर पर रेल टिकटों का आरक्षण करना आरंभ कर दिया है। इससे आरक्षण कार्यालय जाने और लंबी-लंबी लाइनों के झंझट से छुटकारा मिल गया है। टिकटों की कालाबाजारी भी प्राय: समाप्त हो गई है। इस व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय बधाई का पात्र है। आशा है रेलवे भविष्य में भी जनहितकारी योजनाएँ लागू करता रहेगा।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
कीर्ति प्रसाद
संयोजक, दैनिक रेल यात्री संघ, साहिबाबाद
No comments:
Post a Comment