Total Pageviews

Saturday, April 25, 2020

प्रश्न- आपके नगर की प्रसिद्ध डेयरी में दूध तथा दूध से निर्मित पदार्थों में मिलावट की जाती है नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र द्वारा जानकारी देते हुए उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध कीजिए |
सेवामें,
स्वास्थ्य अधिकारी,
जयपुर नगर निगम,
मानसरोवरजयपुर |
विषय- दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट सम्बन्धी जानकारी देने के सम्बन्ध में |
महोदय,
मैं आपका ध्यान मानसरोवर क्षेत्र में चल रही गुप्ता डेयरी’ द्वारा मिलावट के अनैतिक धन्धे की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ इस डेयरी में दूध वितरित होता है तथा दूध से बने पदार्थ- पनीरदहीखोया आदि बनाकर बेचे जाते हैं इन पदार्थों में भरी मिलावट की जाती है इसकी शिकायत बार-बार की गई हैपर डेयरी मालिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को रिश्वत देकर अपना काम निरंतर जारी किये हुए हैं यह डेयरी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है |
अतः आपसे करबद्ध अनुरोध है कि इस डेयरी पर आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की जाएजिससे यहाँ मिलावट पर रोक लगे जा सके |
सधन्यवाद |
भवदीय
उमेश
नगर पार्षद (मानसरोवर)

No comments:

Post a Comment