प्रश्न- ग्रीष्मावकाश में आपके विद्यालय का टूर शैक्षिक भ्रमण हेतु जाना चाहता है| किसी पर्वतीय स्थल की जानकारी, वहाँ के साधन, रमणीक स्थल आदि को बताते हुए अपने विद्यालय को उस स्थान पर टूर ले जाने का सुझाव भरा पत्र लिखिए-
सेवामें,
प्राचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय
चंडीगढ़ |
विषय- टूर के लिए उपयुक्त पर्वतीय स्थल के सुझाव के सम्बन्ध में |
महोदय,
उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का मोनिटर हूँ| हमारे कक्षाध्यापकने बताया है कि इस ग्रीष्मावकाश में विद्यालय की ओर सेशैक्षिक-भ्रमण हेतु टूर का आयोजनकियाजा रहा है| यह टूर राजस्थान के उदयपुर, अजमेर और जयपुर के लिए है|
श्रीमानजी, इससे पूर्व भी हमारा टूर राजस्थान जा चुका है, गर्मी के महीने में टूर का आनंद हमारी परेशानी बन जाता है | इस ग्रीष्मावकाश में जम्मू, कटरा तथा वैष्णो देवी जैसे पर्वतीय स्थानों पर टूर ले चलें तो अच्छा रहेगा | दिल्ली तथा नई दिल्ली से होकर जाने वाली अनेक गाड़ियाँ हमें जम्मू तवी स्टेशन तक छोंड देंगी | इस यात्रा में ग्यारह-बारह घंटे लगेंगे | जम्मू शहर में अनेक मंदिरों तथा ऐतिहासिक महत्त्व वाले स्थानों को देखकर वहाँ से दो घंटे की यात्रा कर कटरा पहुँचा जा सकता है| पर्वतीय सड़क, तीखे मोड़, पास से गुजरती तवी नदी तथा प्राकृतिक सुषमा अत्यंत मनोहर है | इससे हमें एक नया अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त होगा |
आपसे प्रार्थना है कि मेरे इस सुझाव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की कृपा करें |
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
..................................
No comments:
Post a Comment