Total Pageviews

Saturday, April 25, 2020

पत्र लेखन

प्रश्न- ग्रीष्मावकाश में आपके विद्यालय का टूर शैक्षिक भ्रमण हेतु जाना चाहता हैकिसी पर्वतीय स्थल की जानकारीवहाँ के साधनरमणीक स्थल आदि को बताते हुए अपने विद्यालय को उस स्थान पर टूर ले जाने का सुझाव भरा पत्र लिखिए-
सेवामें,
प्राचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय
चंडीगढ़ |
विषय-  टूर के लिए उपयुक्त पर्वतीय स्थल के सुझाव के सम्बन्ध में |
महोदय,
उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का मोनिटर हूँहमारे कक्षाध्यापकने बताया है कि इस ग्रीष्मावकाश में विद्यालय की ओर सेशैक्षिक-भ्रमण हेतु टूर का आयोजनकियाजा रहा हैयह टूर राजस्थान के उदयपुरअजमेर और जयपुर के लिए है|
श्रीमानजीइससे पूर्व भी हमारा टूर राजस्थान जा चुका हैगर्मी के महीने में टूर का आनंद हमारी परेशानी बन जाता है इस ग्रीष्मावकाश में जम्मूकटरा तथा वैष्णो देवी जैसे पर्वतीय स्थानों पर टूर ले चलें तो अच्छा रहेगा दिल्ली तथा नई दिल्ली से होकर जाने वाली अनेक गाड़ियाँ हमें जम्मू तवी स्टेशन तक छोंड देंगी इस यात्रा में ग्यारह-बारह घंटे लगेंगे जम्मू शहर में अनेक मंदिरों तथा ऐतिहासिक महत्त्व वाले स्थानों को देखकर वहाँ से दो घंटे की यात्रा कर कटरा पहुँचा जा सकता हैपर्वतीय सड़कतीखे मोड़पास से गुजरती तवी नदी तथा प्राकृतिक सुषमा अत्यंत मनोहर है इससे हमें एक नया अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त होगा |
       आपसे प्रार्थना है कि मेरे इस सुझाव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की कृपा करें |
सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य
..................................

No comments:

Post a Comment